Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi Bihar Visit: बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी, ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा में हुए शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi Bihar Visit: बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी, ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा में हुए शामिल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। जहां वे बेगूसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ हजारों कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और समर्थक चल रहे हैं। समर्थक राहुल गांधी के ऊपर फूलों की बारिश करते नज़र आ रहे हैं। राहुल गांधी की अपील पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ता सफेद टी-शर्ट पहनकर पदयात्रा में पहुंचे। बेगूसराय के आईटीआई मैदान से "पलायन रोको रोजगार दो" पदयात्रा शुरू की गई। मौके पर क्रांगेस  कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ नज़र आई।

कन्हैया कुमार भी पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया। इससे पहले उन्होंने लोगों से कहा, "कुछ ही देर में "पलायन रोको नौकरी दो यात्रा" में शामिल होने के लिए हमारे नेता और देश में विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज राहुल गांधी आ रहे हैं। आप सभी लोग बिहार में नौकरी, शिक्षा और उन्नति-प्रगति के लिए इस यात्रा में साथ चलें। राहुल जी की अपील है कि अपनी हुंकार दर्ज करवाने के लिए यात्रा में सफेद टी-शर्ट पहन कर आइये और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाइये।"

राहुल गांधी ने किया X पर पोस्ट

इससे पहले राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वे 7 अप्रैल पर बेगूसराय आ रहे हैं। उन्होंने X पर लिखा था, बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए।  

Exit mobile version