राहुल गांधी का ऐलान- कोई भी ताकत मुझे हाथरस के परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती..
हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीतिक सियासत तेज होती जा रही है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जायेगें। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।
लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीतिक सियासत तेज होती जा रही है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जायेगें।
दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।
यह भी पढ़ें | Bihar Election: बिहार चुनाव पर पड़ा हाथरस कांड का असर, इन उम्मीदवारों को कांग्रेस नहीं देगी टिकट...
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।
इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं।
किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।#HathrasHorrorयह भी पढ़ें | सपा-कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, अखिलेश के पास वक्त नहीं
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
आगे राहुल गांधी ने लिखा कि इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ यूपी सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।
राहुल गांधी आज दोपहर को हाथरस के लिए जाने वाले हैं। वहीं पार्टी के के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसदों का एक दल भी जायेगा।दो दिन पहले ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने को लेकर काफी बवाल मचा था। उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाने से ग्रेटर नोएडा के परी चौक में रोक लिया था और वापस दिल्ली भेज दिया गया था।