राहुल गांधी का ऐलान- कोई भी ताकत मुझे हाथरस के परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती..

DN Bureau

हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीतिक सियासत तेज होती जा रही है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जायेगें। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।

राहुल गांधी
राहुल गांधी


लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीतिक सियासत तेज होती जा रही है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जायेगें।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।

आगे राहुल गांधी ने लिखा कि इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ यूपी सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।

राहुल गांधी आज दोपहर को हाथरस के लिए जाने वाले हैं। वहीं पार्टी के के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसदों का एक दल भी जायेगा।दो दिन पहले ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने को लेकर काफी बवाल मचा था। उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाने से ग्रेटर नोएडा के परी चौक में रोक लिया था और वापस दिल्ली भेज दिया गया था। 










संबंधित समाचार