3 तीन के दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल यह दौरा कर रहे हैं।

Updated : 11 November 2017, 9:19 AM IST
google-preferred

गांधीनगर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल यह दौरा कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: NTPC हादसा: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, जाना पीड़ितों का हाल

बताया जा रहा है कि अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधीनगर, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटण, अरवल्ली और महेसाणा का दौरा करेंगे और वहां के ग्रामीणों और  विभिन्न समुदाय के लोगों से मिलेंगे। इस दौरे के दौरान राहुल बनासकांठा जिले में स्थित मां अम्बाजी मंदिर का दर्शन भी करेंगे।  राहुल का यह दौरा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिहाज से काफी अहम माना  जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी भारत के विकास में बड़ी बाधा है: राहुल गांधी

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि राहुल से गांधीनगर के चिलोडा से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।

Published : 
  • 11 November 2017, 9:19 AM IST

Related News

No related posts found.