Site icon Hindi Dynamite News

कोरोना संकट के बीच चरमराती अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी ने राजीव बजाज से की बातचीत, जानें क्या रही खास बातें

कोरना वायरस की इस महामारी के दौरान देश की डगमगाती अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। इसी बीच राहुल गांधी ने बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज से बात की है। जानिए इस दौरान दोनों के बीच हुई क्या खास बातें..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोरोना संकट के बीच चरमराती अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी ने राजीव बजाज से की बातचीत, जानें क्या रही खास बातें

नई दिल्लीः गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज से देश की अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर चर्चा की है। 

कोरोना संकट को देखते हुए देश को अचानक लॉकडाउन करने के सवाल पर राजीव बजाज ने कहा कि भारत में एक तरह का ड्रैकियन लॉकडाउन है, ऐसा लॉकडाउन कहीं पर भी नहीं हुआ है। दुनिया के कई देशों में बाहर निकलने की अनुमति थी, लेकिन हमारे यहां स्थिति अलग रही।

राजीव बजाज ने कहा है कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी बोलते हैं, जनता उस पर भरोसा करती है इसलिए कोरोना के कारण बने भय के माहौल को दूर करने के लिए उन्हें सामने आकर लोगों में भरोसा जगाने के साथ ही देश को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए मांग पैदा करनी होगी।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने सरकार से पूछा- क्या कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसा 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बातचीत में उन्होनें कहा कि सबसे बड़ा काम इस समय लोगों का मनोबल बढ़ाने का है और लोगों में पनपे भय के माहौल को दूर करने का है। सरकार को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सबसे पहले लोगों में विश्वास पैदा करना है और मांग बढाने के उपाय करना है।

उन्होंने कहा “मैं दृढ़ता से मानता हूं कि भारत जैसा बड़ा देश खुद को मुसीबत से नहीं बचा सकता। उसको मुसीबत से निकलना पड़ता है। हमें फिर से मांग पैदा करनी होगी। हमें कुछ ऐसा करना होगा जो लोगों के मूड को बदल दे। हमें मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है और मुझे समझ में नहीं आता कि कोई मजबूत पहल क्यों नहीं हो रही। भले ही यह छह महीने या साल भर के लिए हो लेकिन मांग को प्रोत्साहित करना है।”

Exit mobile version