Rahul Gandhi in Delhi Metro: राहुल गांधी ने किया मेट्रो का सफर, यात्रियों से सुनीं समस्याएं

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2024, 1:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर कर सबको चौंका दिया। मेट्रो में सफर के दौरान उन्होंने यात्रियों से भी बातचीत की। उन्होंने यात्रियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान राहुल गांधी काफी खुश नजर आये। साथ ही मेट्रो में राहुल गांधी कन्हैया कुमार से खुलकर बातचीत करने भी नजर आये। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यात्रियों से बातचीत और दिल्ली मेट्रो के सफर को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सभी से साझा की है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "दिल्ली मेट्रो  एक समय दिल्लीवासियों की जरूरत थी, फिर मेट्रो आदत बनी और अब लोगों को इससे मोहब्बत है।

उन्होंने कहा कि सभी के साथ आज इस छोटे से सफर में बहुत मजा आया। जनता की सहूलियत के लिए ऐसी सुविधाएं बनाने विकसित करने पर मुझे गर्व है। कांग्रेस इनकी रक्षा के लिए तत्पर है और नई सुविधाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Published :