रायबरेली: दोस्त ने कर डाली दोस्त की हत्या, जानिये मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दोस्त ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतारा और उसकी डेड बॉडी को घने जंगल में फेंककर फरार हो गया।। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 June 2024, 12:28 PM IST
google-preferred

रायबरेली: दोस्त की बेवफाई के किस्से आपने कई सुने होंगे लेकिन दोस्त ही दोस्त का कत्ल कर दे, ऐसा बहुत कम सुनने को मिलता है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतारा और उसकी डेड बॉडी को रेलवे के किनारे घने जंगल में फेंककर फरार हो गया।

मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव का है। राम सजीवन का एकलौटा बेटा अमन तीन दिन पहले घर से लापता हो गया था। अमन के साथ उसका दोस्त हिमांशु यादव भी लापता था। दोनों के परिजन लगातार दोनों को ढूंढ रहे थे।

दोनों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन दोनों के लापता होने के तीसरे दिन ही एक की डेड बॉडी जीएसटी स्कूल के पीछे जंगलों में मिली, जो पूरी तरीके से सड़ चुकी थी।

पुलिस तुरंत हरकत में आई और मृतक से सम्बंध रखने वाले करीबियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया।लेकिन उसका दोस्त हिमांशु यादव गायब था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस की तलाश सफल रही और हिमांशु यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त डंडा व मृतक की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली। 

गिरफ्तार हिमांशु यादव ने कबूल किया कि उसी ने ही डंडे से पीट-पीट कर अपने ही दोस्त अमन की हत्या कर दी। आरोपी हिमांशु यादव के निशानदेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नही किया कि हत्या क्यों की गई।

Published : 
  • 19 June 2024, 12:28 PM IST

Advertisement
Advertisement