Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, सात परिवारों के घर हुए राख, जनिये पूरी घटना

यूपी के रायबरेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रातों रात सात परिवार बेघर हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, सात परिवारों के घर हुए राख, जनिये पूरी घटना

रायबरेली: सरेनी क्षेत्र के गेगासो गंगा घाट पर देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घाट के किनारे झोपड़िया में भीषण आग लग गई। जिससे घाट के किनारे रखे तीर्थ पुरोहितों के छप्पर जलकर राख हो गए। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अज्ञात कारण से लगी आग ने धीरे- धीरे अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे लगभग सात झोपड़ियां जलकर राख हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी।

सूचना पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक झोपड़िया जलकर राख में तब्दील हो गई थी l किसी ने आग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता था कि आग की लपटे काफी तेज़ थी जिससे काफी नुकसान हो गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

Exit mobile version