Health: रायबरेली एम्स में शुरु होगी वरिष्ठ नागरिकों की निदानशाला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मुंशीगंज इलाके में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निदानशाला प्रारंभ किये जाने के साथ ही कई अन्य रोगों की निदानशालाओं और डायलेसिस के लिए 5 इकाइयों का शुभारंभ किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली


 रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मुंशीगंज इलाके में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निदानशाला प्रारंभ किये जाने के साथ ही कई अन्य रोगों की निदानशालाओं और डायलेसिस के लिए 5 इकाइयों का शुभारंभ किया गया है।

एम्स के प्रवक्ता समीर शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि संस्थान के अधिशासी निदेशक डा अरविंद राजवंशी के निर्देशन में आगामी 6 अक्टूबर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रत्येक गुरुवार को निदानशाला होगी।

इसके अलावा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक प्रत्येक सोमवार को क्लब फुट क्लीनिक, बुधवार को न्यूरो रिहैबिलिटेशन क्लीनिक और शुक्रवार को न्यूरोपैथिक, एवं मधुमेह केअर क्लीनिक भी शुरू की जायेगी।

इन क्लीनिक में वरिष्ठ नागरिकों की सेहत संबंधी समस्याओं का उपचार किया जाएगा।(वार्ता)










संबंधित समाचार