रायबरेली: हाईवे पर खड़ी डीसीएम से आ रही थी दुर्गंध, गाड़ी को खोलकर देखा तो उड़ गए पुलिस के होश
यूपी के रायबरेली में आरोपी हाइवे पर खड़ी छोड़ गए थे डीसीएम। पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया हसन गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर संदिग्ध हालत में खड़ी मिली डीसीएम गाड़ी को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से करीब दो दर्जन गौ वंशों को बुरी हालत में बरामद किया है। जिसमें कई गौ वंशों की मौत हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने जब डीसीएम गाड़ी को खोला तो लगभग दो दर्जन के ऊपर गौवंश बुरी हालत में मिले। डीसीएम गाड़ी में से भारी मात्रा में खून भी बह रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो पूरी तरीके से डीसीएम गाड़ी ढकी हुई थी, जिसके कारण गोवंश सांस नहीं ले पा रहे थे। जिसमें कई गोवंश की हो गई मौत।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: दोस्त ने कर डाली दोस्त की हत्या, जानिये मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
लोगों ने बताया की पिछले दो दिन से खड़ा डीसीएम फतेहपुर का है और टोल से होकर गुजर रहा था। इस मामले में क्षेत्राधिकारी अरुण नोवहार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आज ऊंचाहार थाना क्षेत्र सवैया हसन गांव के किनारे एक डीसीएम खड़ा है। उसमें से बदबू आ रही है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई देखा कि गाड़ी में से कुछ ब्लड गिर रहा है। गाड़ी में कुछ जिंदा गौवंश भी मौजूद हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में विधिक कार्रवाई की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज: सड़क किनारे अधेड़ को डीसीएम ने रौंदा, घटना से मचा कोहराम, पहुंची पुलिस