फतेहपुर पुलिस पर उठा सवाल, दो हफ्ते बाद भी दर्ज नही किया चोरी का मुकदमा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2024, 7:12 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय खालिस में होली पर्व पर सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राहुल कुमार मौर्य कामापुर थाना हथगाम निवासी है। जो दस साल से असोथर थाना क्षेत्र के सराय खालिस गांव में घर बनाकर परिवार सहित रहता है।वह डीजे और मोटरसाइकिल गैराज की दुकान चलाता है। वह होली पर्व पर परिवार सहित अपने गांव कामापुर माता पिता के साथ होली का त्योहार मनाने गया था।

सूने घर को देखकर अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से 60 हजार रूपये नगद, सोने के आभूषण में दो अंगूठी, दो जंजीर, सात लाकेट का हार, एक मनचली, तीन लाकेट का माला और चांदी के आभूषण एक हाफ पेटी, एक फुल पेटी, एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गए।  

पीड़ित के अनुसार लगभग सात लाख रूपये की चोरी हुई थी । 

चोरी की सुबह ही सूचना मिलते ही मौके पर पीड़ित परिवार सहित पहुंचा। पीड़ित राहुल मौर्य ने पुलिस को लिखित तहरीर थाने में दिया था । 
पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया, लेकिन पीड़ित राहुल मौर्य ने असोथर थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि बीते 18 दिन से पुलिस द्वारा टहलाने का काम किया जा रहा हैं, मैं बहुत परेशान हूं। 

हल्का इंचार्ज डी डी वर्मा बोलते है, चोरी की रिपोर्ट नहीं दर्ज की जाती, हत्या होती तो मुकदमा दर्ज किया जाता है। 

हल्का इंचार्ज ने यह भी कहा कि किसी बैंक से कर्ज लिया होगा, जिसका रुपया न जमा करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है।

पीड़ित ने कहा कि अगर थाना पुलिस द्वारा मुकदमा लिख चोरों को नहीं पकड़ा गया, तो मैं DM और SP से मिलकर मामले पर शिकायत करूंगा।

Published : 
  • 14 April 2024, 7:12 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement