Soccer: कतर फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मैच स्थगित
फीफा विश्व कप 2022 और एफसी एशिया कप 2023 के लिए होने वाले संयुक्त क्वालिफिकेशन राउंड दो के मुकाबलों को विश्व के कई देशों में फ़ैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है।
नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2022 और एफसी एशिया कप 2023 के लिए होने वाले संयुक्त क्वालिफिकेशन राउंड दो के मुकाबलों को विश्व के कई देशों में फ़ैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus Outspread- कतर ने भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगायी
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Outspread: कतर ने भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगायी
#AsianQualifiers matches originally scheduled for 23-31 March 2020 and 1-9 June 2020 are postponed to later dates.https://t.co/lYsOJy8L8l
— AFC (@theafcdotcom) March 9, 2020
एशियाई फुटबॉल महासंघ (एएफसी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, “मार्च और जून में होने वाले क्वालीफायर राउंड दो के मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया है। फीफा और एएफसी स्थगित किये गए मुकाबलों को लेकर विस्तार में चर्चा करेंगे।” (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
मलेशिया में तीन लोगों में पाया गया कोरोना वायरस