Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ का दुनिया में बजा डंका, पार किया 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने दुनियाभर में डंका बजाते हुए अब 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 December 2024, 1:33 PM IST
google-preferred

मुंबई: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में तूफान लाकर दिया है। इस फिल्म ने सातवें दिन ही कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

7वें दिन छापे इतने नोट 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हर दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही इस फिल्म ने सातवें दिन भी शानदार कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने बुधवार को अपने खाते में 42 करोड़ रुपये जोड़े हैं और इसका टोटल 687 करोड़ रुपये हो गया है। हिन्दी में 'पुष्पा 2' ने सातवें दिन करीब 30 करोड़ रुपये है जबकि तेलुगू में महज 9 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। 

दिन के हिसाब से कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की जोरदार ओपनिंग की। पेड प्रीव्यू के साथ यह आंकड़ा 174.95 करोड़ तक पहुंच गया। दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, और चौथे दिन 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया। पांचवें दिन यह आंकड़ा 64.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। छठे दिन फिल्म ने 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि सातवें दिन की कमाई के साथ फिल्म के साथ फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ के करीब पहुंच गई है। 

1000 करोड़ क्लब में हुई शामिल

इसके साथ ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में जादुई आंकडे़ को छू लिया है। सुकुमार निर्देशित 'पुष्पा 2' ने महज सात दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। इसके साथ ही यह फिल्म सबसे तेज 1000 करोड़ में एंट्री लेने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस मामले में 'पुष्पा 2' ने एसएस राजामौली की ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को भी पछाड़ दिया है।

Published : 
  • 12 December 2024, 1:33 PM IST

Related News

No related posts found.