

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि उन्हें गिरप्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है सिंगर दलेर मेंहदी की गिरफ्तारी का असली सच..
मुंबई: पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन ये खबर महज एक अफवाह है। इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए खुद दलेर मेंहदी ने इसका खुलासा किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शोयर करते हुए कहा कि "मैं आप सब को बताना चाहता हूं की मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैलाने और झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।" ये खबर पूरी तरह से झूठ है।
आगे उन्होंने कहा कि जी देशद्रोहियों ने, चापलूसों ने और खलबली व गंध फैलाने वाले लोगों ने ये खबर फैलाई है, इनसे बचिए, ऐसी खबरें फैलाने वाले लोगों से और अपने आपको सचेत रखो।'
वहीं दलेर मेंहदी आगे कहते हैं कि मुझसे ज्यादा पंजाबियों की सेवा कोई नहीं कर सकता है। मेरा गाना 'तुनुक तुनुक' बहुत साफ सुधरा गाना है। ये गाना पूरी दुनिया में डंका बजा रहा है, यहां तक कि साउथ कोरिया वाले भी इस गाने पर नाचने को मजबूर हो जाते हैं।
No related posts found.