Punjab: लुधियाना में तेज रफ्तार का कहर, कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक वाहन आपस में भिड़े

पंजाब के लुधियाना में सोमवार को घने कोहरे के कारण लुधियाना-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों सहित दो दर्जन से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे कई लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 November 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

लुधियाना:  पंजाब के लुधियाना में सोमवार को घने कोहरे के कारण लुधियाना-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों सहित दो दर्जन से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे कई लोग घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (खन्ना) राजेश शर्मा ने बताया कि लुधियाना जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर लिबरा गांव के पास हुई इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से घायल हुए कुछ लोगों को स्थानीय निजी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद वे अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए।

पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सड़कों पर वाहनों के टक्कर की वजह घना कोहरा है। उसने बताया कि राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए साफ कर दिया गया तथा कुछ क्षतिग्रस्त वाहनों को भी रास्ते से हटा दिया गया है।

शर्मा ने कहा कि दुर्घटना में शामिल वाहनों में राज्य परिवहन की दो बसें और एक ट्रक शामिल था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि पहले कौन से वाहन एक-दूसरे से टकराए क्योंकि दुर्घटना के तुरंत बाद कुछ लोग अपने क्षतिग्रस्त वाहनों के साथ वहां से चले गए।

Published : 
  • 13 November 2023, 5:52 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement