पंजाब पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ दर्ज किया केस, जानिये पूरा मामला

गुरु रविदास और संत कबीर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2023, 5:09 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: गुरु रविदास और संत कबीर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ‘गुरु रविदास टाइगर फोर्स’ के प्रमुख जस्सी तलहन की शिकायत पर पतारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डेरा प्रमुख ने हाल ही में पैरोल पर रहते हुए पांच फरवरी को गुरु रविदास और संत कबीर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से साझा किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी सात मार्च को दर्ज की गई थी और आगे की जांच की जा रही है।

No related posts found.