Punjab Terrorist Attack: खालिस्तानी संगठन की नापाक करतूत, तरनतारन में थाने पर राकेट लांचर से हमला, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर राकेट लांचर से हमला किया गया। इस अटैक को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस हमले से जुड़े अपडेट
तरनतारन: पंजाब से एक बार फिर आंतकी हमले की खबर है। इस हमले के पीछे खालिस्तानी संगठन बताया जा रहा है। आतंकियों ने शुक्रवार आधी रात को तरनतारन के सरहाली थाने को निशाना बनाते हुए राकेट लांचर से हमला किया है। खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस अटैक को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। वहीं पंजाब के डीजीपी भी तरनतारन के सरहाली के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Punjab: तरनतारन में RPG अटैक में 6 गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल
कुछ रिपोर्टों के मुताबिक तरनतारन के सरहाली थाने पर RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड) हमला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर किया गया है। हालांकि, इस हमले से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार कई वरिष्ठ अधिकारी सुबह मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।
शुरआती रिपोर्टों में पुलिस थाने पर हुए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली है।
रात करीब एक बजे दागा गया राकेट थाने के लोहे के गेट से टकराया और थाने में बने सांझ केंद्र में गिरा। इससे भवन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हमले के दौरान थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के अलावा आठ पुलिसकर्मी मौजूद थे। अब बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। हमले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
बठिंडा सैन्य ठिकाने पर गोलीबारी के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिये घटना को लेकर ये बड़े अपडेट