

पंजाब के फगवाड़ा में शनिवार को एक निजी विश्वविद्यालय के 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने किराए के कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
फगवाड़ा: पंजाब के फगवाड़ा में शनिवार को एक निजी विश्वविद्यालय के 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने किराए के कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सतनामपुरा इलाके के थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह पड्डा ने बताया कि मृतक की पहचान वरुण कुमार के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के कोंडापुर का रहने वाला था।
छात्र ने जिस किराये के मकान के कमरे में फांसी लगाई, वह सतनामपुरा इलाके में स्थित है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय के समीप एक ‘पेइंग गेस्ट’ सुविधा में रह रहा था और उसने अपने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की।
पड्डा ने बताया कि उसके परिवार को सूचित कर दिया गया और शव को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
No related posts found.