Punjab: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानसा में दिवंगत सिद्धू मूसे वाला के परिवार से मिलकर व्यक्त की संवेदना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मानसा में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के परिजनों से मुलाकात की और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 June 2022, 12:39 PM IST
google-preferred

मानसा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मानसा जिले में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के परिवार से मुलाकात की और गायक के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

बाद में राहुल गांधी ने दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित की।

दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित करते राहुल गांधी

 

राहुल आज सुबह चंडीगढ़ हवाईअड्डे से सीधे गायक के पैतृक गांव मूसा पहुंचे।

उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी और पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

 राहुल गांधी के आगमन को देखते हुए मूसे वाला के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

मानसा में अज्ञात हमलावरों ने 29 मई को मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मूसे वाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा सीट से चुनाव लड़ा था जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

Published : 
  • 7 June 2022, 12:39 PM IST

Related News

No related posts found.