पंजाब के जलालाबाद में बड़ा बवाल, अकाली और कांग्रेसियों के बीच चले ईंट पत्थर, बादल पर हमले का प्रयास, कई राउंड फायरिंग

पंजाब के जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेसियों के बीच जमकर बवाल की खबर हैं। यहां ईंट-पत्थर चलने के साथ ही कई राउंड फायरिंग हो गई। पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 February 2021, 1:44 PM IST
google-preferred

फाजिलका: निकाय चुनाव से ठीक पहले नामांकन के दौरान पंजाब के जलालाबाद में बड़े बवाल की खबर हैं। यहां अकाली दल और कांग्रसियों के बीच जमकर झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच ईंट पत्थर और लाठीबाजी हुई और फायरिंग की गई। इस दौरान सुखबीर बादल की गाड़ी पर भी हमले की भी खबर है। इस बवाल के बीच कम से कम तीन कार्यकर्ताओं के भी घायल होने की खबर है। स्थिति बेहद तनावपूर्ण बतायी जा रही है।

यह बवाल निकाय चुनाव से पहले नामांकन के दौरान मामूली बात को लेकर हुई झड़प के बाद सामने आया है। अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों ने पर हमला करने के आरोप लगाये हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर जलालाबाद में कुछ लोगों हमला किया है। बवाल के बाद नामांकन की प्रक्रिया को रोक दिया गया है।

अकाली दल और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प और फायरिंग की घटना के बाद यहां तनाव की स्थिति है। मौके पर भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है।

सुखबीर सिंह बादल ने एसएसपी से हमलावरों और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक वे वहीं धरने पर बैठ जाएंगे। 

बता दें कि पंजाब के जलालाबाद में नगर काउंसिल का चुनाव होना है। चुनाव के लिये आज अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन था। नामांकन कराने के लिए खुद अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल पहुंचे। बताया जाता है कि जैसे ही सुखबीर बादल का काफिला जलालाबाद कोर्ट कॉम्प्लैक्स पहुंचा, वैसे ही हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते वहां बड़ा बवाल मच गया। कल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी।

Published : 
  • 2 February 2021, 1:44 PM IST

Related News

No related posts found.