अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर पंजाब के सीएम मान ने किये कई बड़े खुलासे, जानिये क्या-क्या कहा

डीएन ब्यूरो

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि देश की शांति भंग करने और कानून तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान


चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस द्वारा भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के मामले पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब करने की कोशिश कर रहे थे, हमने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। मान ने कहा कि जो लोग देश की अमन-शांति, क़ानून को तोडने की कोशिश करेंगे सिर्फ उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई होगी। 

अमृतपाल सिंह को लेकर सीएम ने कहा कि हम चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन नहीं चाहते थे कि कोई खून खराबा हो या गोलीबारी हो। उन्होंने कहा मैं 3.5 करोड़ पंजाब वासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अमन-शांति को भंग नहीं होने दी।

भगवंत मान ने कहा कि हमें उनकी गतिविधियों की सूचना मिली तो हमने एक्शन लिया। कुछ लोग पकड़े गए और कुछ लोग नहीं पकड़े गए। सीएम ने कहा कि अगर चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई खून खराबा हो या गोली चले।  

भगवंत मान ने आगे कहा कि इससे पहले अजनाला में पुलिस थाने के सामने पालकी साहब जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी रहती है, कुछ लोग लेकर आ गए थे और उसे ढाल बनाकर थाने के अंदर चले गए थे। उस दिन भी डीजीपी को निर्देश दिए थे कि चाहे कुछ भी हो जाए गुरु ग्रंथ साहिब की मर्यादा को और उनके सम्मान में कोई आंच नहीं आनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि ना हमने कोई वाटर कैनन यूज़ किया और ना ही कोई कंकड़ पत्थर चला। हालांकि कुछ पुलिस जवान जख्मी जरूर हुए। गुरु ग्रंथ साहिब की इज्जत और सम्मान जो लोगों के मन में हैं उसके लिए हम कुछ भी करेंगे। पंजाब पुलिस की बहुत तारीफ हुई कि उन्होंने बहुत संयम से स्थिति को कंट्रोल किया।










संबंधित समाचार