Punjab: फगवाड़ा में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, हमलावर की धर-पकड़ की कोशिश जारी

पंजाब में फगवाड़ा के न्यू मानसा देवी नगर में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से गोली मारकर एक अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 September 2023, 5:36 PM IST
google-preferred

फगवाड़ा: पंजाब में फगवाड़ा के न्यू मानसा देवी नगर में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से गोली मारकर एक अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी। 

उसने कहा कि सोमवार रात को पंकज दुग्गल नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी।

उसने बताया कि सोमवार रात को हमलावर ने दुग्गल के घर की घंटी बजायी और उनके बेटे से कहा कि वह उसके पिता से मिलना चाहता है।

पुलिस ने बताया कि जब दुग्गल घर के बाहर आए तो हमलावर ने उनपर गोलियां चला दीं और वहां से गाड़ी में बैठ कर भाग गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि दुग्गल को स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार इस घटना के सिलसिले में भादंसं और हथियार कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उसने कहा कि हमलावर की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है।

Published : 
  • 19 September 2023, 5:36 PM IST

Related News

No related posts found.