पंजाब: बेअदबी के आरोपी पर अधिवक्ता ने अदालत में तान दी पिस्तौल, गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बेअदबी के एक आरोपी को पंजाब की एक अदालत में बृहस्पतिवार को लाये जाने के दौरान उस पर पिस्तौल तानने के आरोप में एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


रूपनगर: बेअदबी के एक आरोपी को पंजाब की एक अदालत में बृहस्पतिवार को लाये जाने के दौरान उस पर पिस्तौल तानने के आरोप में एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जसवीर सिंह को मोरिंडा शहर के एक गुरुद्वारे में दो सिख ग्रंथियों के साथ मारपीट करने और गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि उसकी दो दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने पर उसे अदालत में पेश किया गया था।

उन्होंने बताया कि जब जसवीर को अदालत में लाया गया, तो अधिवक्ता साहिब सिंह खुर्ल ने उस पर अपनी पिस्तौल तान दी, लेकिन इससे पहले कि वह आगे कुछ कर पाता, उसे काबू कर लिया गया।

पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच, अदालत ने जसवीर की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ा दी।

सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में जसवीर को कोतवाली साहिब गुरुद्वारे के गर्भगृह में प्रवेश करते और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो ‘पुजारियों’ के साथ मारपीट करते और पवित्र ग्रंथ को परे फेंकते हुए देखा जा सकता है।

बिजली मिस्त्री जसवीर को पुलिस को सौंपे जाने से पहले गुरुद्वारे में मौजूद भक्तों ने पीटा भी था।










संबंधित समाचार