खुशखबरी: पुणे से कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप देश के इन शहरों लिये फ्लाइट्स से रवाना, देखिये तैयारी

डीएन ब्यूरो

देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इसी अभिायन के लिये पुणे से कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप आज देश के अलग-अलग हिस्सों के लिये रवाना हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

कंटेनर में कोविशिल्ड वैक्सीन की लोडिंग
कंटेनर में कोविशिल्ड वैक्सीन की लोडिंग


मुंबई: देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इसी अभियान के तहत देश के लोगों के लिये कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिये पुणे से कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप आज देश के अलग-अलग हिस्सों के लिये रवाना हो गयी है। सरकार ने पहले चरण में सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 11 लाख डोज का ऑर्डर दिया है, जिसमें से आज पहले चरण में 56.6 लाख डोज की सप्लाई की जा रही है।

कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप के लिये कुल पुणे से 9 विमानों को संचालित किया जा रहा है। इसमें एयर इंडिया, स्पाईजेट और इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाट्स शामिल हैं।

पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट से कोविशिल्ड वैक्सीन को आज देश की राजधानी दिल्ली के अलावा चेन्नई, कोलकोता, गुवाहाटी, शिलोंग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बैंगलुरू, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिये भेजी जा रही है। 

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से इसके लिये विशेष तरह के ट्रकों (कंटेनर्स) का इस्तेमाल किया जा रहा। ट्रकों को एयरपोर्ट और वहां से विमानों के जरिए विशेष फ्रीजर में कोविशील्ड वैक्सीन की खेप लोड कर भेजी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कोविशिल्ड वैक्सीन की आपूर्ति के लिये फ्लाट्स के अलावा जीपीएस सुविधा से लैस 300 कंटेनर ट्रकों को लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर 500 और ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन ट्रकों को खास तौर पर तैयार किया गया है।  










संबंधित समाचार