पुणे: मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई

महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में आठ दिसंबर को मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 December 2023, 10:52 AM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में आठ दिसंबर को मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुईं दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

पुलिस ने तलवडे में स्थित इस फैक्टरी के मालिक शरद सुतार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में वह भी झुलस गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक घायल महिला कमल चौरे (35) की शनिवार को मौत हो गयी, जबकि ऊषा पदवी (40) की रविवार को मौत हो गयी।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फैक्टरी में आम तौर पर जन्मदिन समारोह में इस्तेमाल की जाने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती थीं। यहां आठ दिसंबर को अचानक आग लग गई, जिसमें छह लोगों की उसी दिन मौत हो गयी थी, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें से कुछ की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

Published : 
  • 18 December 2023, 10:52 AM IST

Advertisement
Advertisement