Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज

महाराष्ट्र के पुणे में सरकारी बस में महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार देर रात को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2025, 9:42 AM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर महिला से दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी को शुक्रवार की रात को पुणे पुलिस ने पुणे की शिरूर तहसील से आधी रात के आसपास हिरासत में लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आज उसे पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरार आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाड़े पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही थी और खोजी कुत्ते भी लगाए गए थे।

पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था कि दतात्रेय की तलाश के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई थीं। 

घटना मंगलवार को सुबह 6 बजे के आस-पास हुई। युवती बस स्टैंड पर खड़ी होकर सतारा जिले के फलटण जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी आरोपी ने उसे अपनी बातों में ले लिया और स्टैंड पर ही खड़ी दूसरी खाली बस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी सब्जियों से भरे ट्रक में बैठकर फरार हो गया। वह अपने घर की तरफ भागा, जहां उसने कपड़े और जूते बदल लिए। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए।

आरोपी पर पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में नामित है। वह एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस की 13 टीमें तैनात की गईं।

पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था।

स्वारगेट बस स्टैंड पर हुई इस घटना ने ना सिर्फ पुणे बल्कि पूरे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस रेप के मामले को 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार के समान बताते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार को भी कटघरे में खड़ा किया है।

मामले में महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाई। 

Published : 
  • 28 February 2025, 9:42 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement