Punajb: बरनाला में हेड कांस्टेबल हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद 4आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाब के बरनाला में पुलिस के एक मुख्य आरक्षक की हत्या के मामले में कथित तौर पर शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुठभेड़ के बाद 4आरोपी गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद 4आरोपी गिरफ्तार


चंडीगढ़: पंजाब के बरनाला में पुलिस के एक मुख्य आरक्षक की हत्या के मामले में कथित तौर पर शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

यादव ने बताया कि बरनाला पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया। यादव ने बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए गए।

पंजाब पुलिस के मुख्य आरक्षक दर्शन सिंह पर एक भोजनालय में कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी थी । सिंह वहां बिल भुगतान पर उपजे विवाद को सुलझाने गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश पुलिस प्रमुख यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘बरनाला पुलिस ने एचसी (मुख्य आरक्षक) दर्शन सिंह की हत्या में शामिल सभी चार आरोपियों को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। आरोपियों के पास से एक पिस्तौल एवं दो कारतूस बरामद किए गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।’’

अधिकारियों ने पहले कहा था कि यह घटना कबड्डी खिलाड़ी बताये जा रहे चारों आरोपियों और भोजनालय के मालिक के बीच विवाद के बाद हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी खाने के बिल के भुगतान को लेकर बहस कर रहे थे इसलिए भोजनालय के मालिक ने पुलिस को बुलाया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में शामिल मुख्य आरक्षक दर्शन सिंह विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आरोपियों ने सिंह पर कथित तौर पर हमला कर दिया और उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी को बरनाला सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी भाग निकले और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

सिंह के परिवार ने कहा कि वह एक ईमानदार अधिकारी थे जो दो दशक से अधिक की सेवा के दौरान हमेशा अपने कर्तव्य के लिये प्रतिबद्ध रहे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आश्वासन दिया था कि हमलावरों को सख्त सजा दी जाएगी । उन्होंने मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भी देने की सोमवार को घोषणा की।










संबंधित समाचार