बड़ी खबर: सेना ने लिया पहला बदला.. पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को उड़ाया

पुलवामा में आज सुबह से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाइंटर में पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद गाजी ढ़ेर हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिल रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2019, 11:08 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: पुलवामा में आज सुबह से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद गाजी व कामरान ढ़ेर हो गया है। मुठभेड़ के बाद पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ में सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गये जबकि एक नागरिक की मौत हो गयी। पुलवामा जिले में अवंतिपोरा के समीप श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फियादीन हमले में तीन दिन बाद यह दूसरी बड़ी घटना है।

बीते गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हुए आंतकी हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे जबकि कई घायल हो गये हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। 

No related posts found.