महिला आयोग सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता, कल होगी जनसुनवाई

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य मा0 श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 April 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 16 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में बाराबंकी जनपद में जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  यह जनसुनवाई प्रातः 11:00 बजे प्रारम्भ होगी, जिसमें महिला आयोग की सदस्य विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करेंगी तथा पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगी। इसके साथ ही वह जिले के बालिका गृह, महिला गृह और आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन संस्थाओं में महिलाओं और बालिकाओं को समुचित सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।

माननीय अंजू प्रजापति बाराबंकी जिले के विकास खंड मसौली के सभागार में विशेष जन सुनवाई का भी आयोजन करेंगी, जहां क्षेत्र की महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या उनके प्रतिनिधि द्वारा नामित अधिकारी, महिला थानाधिकारी और क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि महिला आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं से संबंधित मामलों की समीक्षा की जाती है और आवेदकों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनकी शिकायतों का समय पर समाधान करना है।

यह पहल महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करती है, जहां वे निर्भीक होकर अपनी बात रख सकती हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए त्वरित प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित किया जाता है।

Published : 
  • 15 April 2025, 7:48 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.