

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘आप’ कार्यकर्ता काशी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और केंद्र एवं मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
‘आप’ की छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे और जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी की अगुवाई में हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई।
दुबे ने सवाल किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर हिंसा पर बोलने में 79 दिन क्यों लगे? क्या केंद्र सरकार मणिपुर में शुरुआत में स्थिति बिगड़ने पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती थी? क्या मणिपुर में हालात पर पहले हीकाबू नहीं पाया जा सकता था?”
प्रदर्शनकारियों ने असहाय लोगों के साथ दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई की अपील करने के साथ ही मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
No related posts found.