जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के दो सहयोगियों की संपत्तियां कुर्क
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों से जुड़े दो लोगों की की संपत्ति कुर्क कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों से जुड़े दो लोगों की की संपत्ति कुर्क कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों को शरण देने वालों और उन्हें सहायता प्रदान करने वालों पर कार्रवाई जारी रखते हुए पुलिस ने बांदीपोरा में कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दो संपत्तियों को कुर्क कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के सहयोगी को इस तरह किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि संपत्तियों में आरोपी एजाज अहमद रेशी उर्फ 'डॉक्टर' के पिता अब्दुल मजीद रेशी का गुंदपोरा रामपुरा स्थित घर और चिट्टीबंदे के निवासी आरोपी मकसूद अहमद मलिक के पिता मोहम्मद जमाल मलिक के घर शामिल हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि संपत्तियों को गैर-कानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है।
यह भी पढ़ें |
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की