हिंदी
प्रो कबड्डी लीग का दसवां सत्र 12 शहरों के कारवां प्रारूप में लौटेगा और दो दिसंबर से शुरू होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: प्रो कबड्डी लीग का दसवां सत्र 12 शहरों के कारवां प्रारूप में लौटेगा और दो दिसंबर से शुरू होगा ।
आगामी सत्र के लिये नीलामी मुंबई में आठ और नौ सितंबर को होगी ।
पीकेएल के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा ,‘‘ पिछले नौ सत्र में पीकेएल की कामयाबी से कबड्डी देश भर में लोकप्रिय हुई है । अब दसवां सत्र भी यादगार होने का हम वादा करते हैं ।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जयपुर पिंक पैंथर्स पिछले दो बार की चैम्पियन है जबकि पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक तीन बार खिताब जीता है ।
फिलहाल यूपी योद्धा के लिये खेलने वाले प्रदीप नरवाल ने सर्वाधिक 1542 रेड अंक हासिल किये हैं ।
No related posts found.