अहमदाबाद ओपन गोल्फ में एक करोड़ रुपये होगी इनामी राशि, जानिए कितने खिलाड़ी लेंगे चैम्पियनशिप में हिस्सा

राशिद खान, खालिन जोशी, उदयान माने जैसे अनुभवी खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू हो रहे अहमदाबाद ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में चुनौती पेश करेंगे।

Updated : 18 April 2023, 7:46 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: राशिद खान, खालिन जोशी, उदयान माने जैसे अनुभवी खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू हो रहे अहमदाबाद ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में चुनौती पेश करेंगे।

पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि एक करोड़ रुपये है जिसमें 126 खिलाडी चुनौती पेश करेंगे।

इसमें 123 पेशेवर और तीन अमेच्योर खिलाड़ी है। राशिद, खालिन और उदयान के अलावा अमन राज, वीर अहलावत, विराज मडप्पा, ओम प्रकाश चौहान, हनी बैसोया, सचिन बैसोया, गौरव प्रताप सिंह और करण प्रताप सिंह जैसे भारतीय गोल्फर यहां चुनौती पेश करेंगे।

इसमें अमेरिका, श्रीलंका, कनाडा, नेपाल, बांग्लादेश के खिलाड़ी भी भाग ले रहे है। 54 होल के इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो दौर में नौ-नौ होल का खेल होगा। कट तय होने के बाद आखिरी के दो दौर 18 - 18 होल के होंगे।

Published : 
  • 18 April 2023, 7:46 PM IST

Related News

No related posts found.