प्रियंका गांधी बोलीं- भाजपा राज में अपराध प्रदेश बन गया है उत्तर प्रदेश, सत्ता के लोगों से अपराधियों को संरक्षण

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कानपुर एनकाउंटर मामले को लेकर एक बार यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। जानिये, क्या बोली प्रियंका गांधी..

प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस महसिचव प्रियंका गांधी ने यूपी में गैंगस्टर विकास दूबे के एनकाउंटर को लेकर फिर एक बार राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इस कानपुर एनकाउंटर के तौर-तरीकों को लेकर सवाल खड़े करते हुए योगी सरकार को घेरा है। साथ ही प्रियंका ने पूरे कानपुर एनकाउंटर प्रकरण की जांच की मांग भी उठायी है।

गैंगस्टर विकास दूबे के एनकाउंटर को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा है कि भाजपा सरकार के कारण पूरा उत्तर प्रदेश आज अपराध प्रदेश में तब्दील हो गया है। राज्य की सत्ता और सरकार में मौजूद लोगों द्वारा विकास दूबे जैसे अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। सत्ता से मिल रहे सरंक्षण के कारण ही ऐसे गुंडे और अपराधी राज्य में फल-फूल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि पूरे कानपुर प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी सिटिंग जज से कराई जाये, ताकि सारा सच जनता के सामने आ सके और अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग बेनकाब हो सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में उत्तर प्रदेश की पूरी कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। सरकार की कमियों के कारण प्रदेश में राजनेता और अपराधी गठजोड़ हावी हो रहा है। 

गौरतलब है कि मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को एसटीएफ द्वारा आज एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है लेकिन इस एनकाउंटर के तौर तरीकों को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। यूपी पुलिस और सरकार पर इस एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं।  
 










संबंधित समाचार