अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की दूसरी महिला पहलवान बनीं प्रिया, जानिये कैसे किया ये कमाल

प्रिया अंडर20 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की दूसरी महिला पहलवान बन गयी हैं। प्रिया ने यह खिताब बृहस्पतिवार को जूनियर पहलवानी विश्व चैंपियनशिप में जीता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2023, 12:18 PM IST
google-preferred

अम्मान:  प्रिया अंडर20 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की दूसरी महिला पहलवान बन गयी हैं। प्रिया ने यह खिताब बृहस्पतिवार को जूनियर पहलवानी विश्व चैंपियनशिप में जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रिया ने जर्मनी की लौरा केलीव कुहेन को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता है।

हालांकि इस मैच में प्रिया की बायीं आंख पर चोट लगने और उसमें से खून निकलने के कारण मैच को दो बार बीच में रोकना पड़ा था।

प्रिया की चुस्ती फुर्ती के कारण जर्मन पहलवान एक भी प्वाइंट स्कोर नहीं कर सकी।

No related posts found.