ईपीएफओ अधिकारी से जुड़े रिश्वत मामले में निजी सलाहकार गिरफ्तार, जानें पूरा माजरा

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात के राजकोट में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में एक निजी सलाहकार को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात के राजकोट में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में एक निजी सलाहकार को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आरोपी सलाहकार सचिन जशानी को शिकायतकर्ता व्यवसायी से दो लाख रुपये की आंशिक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के राजकोट के क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त नीरज सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि कथित रूप से सिंह की ओर से रिश्वत ली जा रही थी।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, “एक सलाहकार और राजकोट के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ऐसा आरोप लगाया गया था कि सलाहकार ने शुरू में क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त और अन्य अज्ञात लोक सेवकों की ओर से शिकायतकर्ता कंपनी पर लगाए गए झूठे ईपीएफओ बकाये के निपटान के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।”

उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान कथित रिश्वत की मांग को घटाकर 11 लाख रुपये कर दिया गया।

व्यवसायी ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत को लेकर सीबीआई से संपर्क किया, जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई।










संबंधित समाचार