बरेली में बगैर अनुमति एनसीईआरटी की किताबें छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़

डीएन ब्यूरो

बरेली के भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी का शुक्रवार को भंडाफोड़ किया गया, जहां बिना अनुमति के अवैध रूप से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें छापी जा रही थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एनसीईआरटी की फर्जी प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़
एनसीईआरटी की फर्जी प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़


बरेली: बरेली के भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी का शुक्रवार को भंडाफोड़ किया गया, जहां बिना अनुमति के अवैध रूप से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें छापी जा रही थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि फैक्टरी पर स्थानीय पुलिस और दिल्ली स्थित एनसीईआरटी की चार सदस्यीय टीम ने छापा मारा था।

यह भी पढ़ें | एनसीईआरटी की किताब में ऐतिहासिक विवरण को गलत तरीके से पेश करने दावा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने कहा कि पूछे जाने पर फैक्टरी प्रबंधन एनसीईआरटी के मुद्रण पंजीकरण, मुद्रण आदेश के बारे में कोई विवरण प्रस्तुत करने और किसके आदेश पर किताबें छापी जा रही थीं, इस बारे में जानकारी देने में विफल रहा था।

टीम ने अवैध रुप से छप रही किताबों को एक मिनी ट्रक मे भरवाकर कब्जे मे ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Gurugram: सदर बाजार में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते का छापा, एनसीईआरटी की नकली किताबें जब्त, दुकदारों में हड़कंप










संबंधित समाचार