Corona Vaccine: तीन कोरोना वैक्सीन सेंटरों का आज दौरा करेंगे PM मोदी, जानिये इस दौरे से जुड़ी जरूरी जानकारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन प्रमुख कोरोना वैक्सीन सेंटरों का दौरा करने वाले हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी डेवलपमेंट के बीच पीएम मोदी का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 November 2020, 9:51 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोरोना वैक्सीन के निर्माण के लिये जारी डेवलपमेंट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के तीन कोरोना वैक्सीन सेंटर्स का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी देश के लिये इन सेंटर्स में विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे।

देश में कोरोना वैक्सीन के निर्माण से जुड़े कार्यों का जायजा लेने के लिये पीएम मोदी आज  पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर टीके के निर्माण में जुटे वैज्ञानिकों से भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे और वैक्सीन वितरण से जुड़ी अहम जानकारियों पर भी बात करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के इन केंद्रों के दौरों की जानकारी देते हुए कहा कि इस मौके पर वह वैक्सीन निर्माण से जुड़े वैज्ञानिकों के साथ चर्चा भी करेंगे और देश के नागरिकों के टीकाकरण के लिए की जा रही तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे।

पीएमओ ने इस बारे में शुक्रवार शाम को एक ट्वीट भी किया। इसमें लिखा गया है कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। ये शहर अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जायेंगे।'

प्रधानमंत्री शनिवार को सबसे पहले अहमदाबाद स्थित 'जाइडस कैडिला' के संयंत्र पहुंचेंगे। इसके बाद मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करेंगे, जिसने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए मशहूर दवा कम्पनी 'एस्ट्राजेनेका' और 'ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी' के साथ भागीदारी की है।

इसके बाद पीएम मोदी हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर 'हकीमपेट वायुसेना अड्डे' पहुंचेंगे. जहां वह कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी 'भारत बायोटेक' और आईसीएमआर के केंद्र का दौरा करेंगे। 
 

 

Published : 
  • 28 November 2020, 9:51 AM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.