चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 4 देशों की यात्रा पर है जिसमें पीएम मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा करेंगे। इस विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगें।

Updated : 29 May 2017, 11:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज से चार देश जर्मनी, स्पेन, फ्रांस और रूस की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं पीएम के इस विदेश दौरे का मकसद इन देशों के साथ संबंधों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही भारत में निवेश आमंत्रित करना है। मोदी की जर्मनी और स्पेन की यात्रा द्विपक्षीय होगी जबकि रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पीएम सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने जाएंगे।

मोदी की यात्रा का पहला देश जर्मनी होगा जिसमें वह आज बर्लिन पहुंचेंगे। इस दौरान वह चांसलर एंजेला मार्केल से बातचीत करेंगे और दोनों देशों के सामरिक संबंधों को नये स्तर पर ले जाने के साथ कारोबार संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।

 

पीएम मोदी का कार्यक्रम

मोदी आज और कल जर्मनी में रहेंगे जिसके बाद स्पेन जाएंगे। 1 और 2 जून को रूस में रहेंगे। 2 की रात में मोदी फ्रांस पहुंचेंगे। मोदी फ्रांस के नए राष्ट्रपति मैक्रों के पहले मेहमान होंगे। कूटनीतिक और राजनीतिक दृष्टि से यह दौरा मोदी के लिए काफी अहम हैं। इस यात्रा के बाद मोदी कजाखिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे जहां वह चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग से भी मुलाकात करेंगे।

Published : 
  • 29 May 2017, 11:44 AM IST

Related News

No related posts found.