Lockdown Meeting: लॉकडाउन बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ले सकते हैं फैसला

कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। हालांकि कोरोना के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में लॉकडाउन को बढ़ाने या खत्म करने पर विचार किया जा सकता है। इसी सिलसिले में आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी बैठक कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2020, 12:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः 21 दिन का लॉकडाउन कुछ ही दिनों में ख्तम होने वाला है। इसके बावजूद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1035 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके कुल 7447 मामलों की पुष्टि हुई है।

ऐसे में लॉकडाउन को बढ़ाने या खत्म करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फैसला ले सकते हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी की बैठक अभी जारी है।

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की है। साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों से सुझाव भी मांगें। कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाने के सुझाव दिए हैं। बता दें कि इससे पहले ही ओडिशा और पंजाब की सरकार ने लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी है।