Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम मोदी- कल अमृत महोत्सव पर कारगिल के वीरों को करें नमन, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 79वे संस्करण के जरिये एक बार फिर देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्या बोले रहे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी के मन की बात का 79वां एपिसोड
पीएम मोदी के मन की बात का 79वां एपिसोड


नई दिल्ली: जापान के टोक्यो में चल रहे खेलों के महाकुंभ यानि टोक्यो ओलंपिक के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 79वे संस्करण के जरिये एक बार फिर देश की जनता को संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के मन की बात की कुछ खास बातें 

1) आप सभी को आने वाले पर्वों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पर्व और उत्सवों के समय, ये जरुर याद रखिएगा कि कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है। कोरोना से जुड़े protocols आपको भूलने नहीं है। आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें।

2) आज मन की बात  में हमने अनेक विषयों की चर्चा की। एक और विषय है जो मेरे दिल के बहुत करीब है । ये विषय है, जल संरक्षण का। प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा भारत के सांस्कृतिक जीवन में, हमारे दैनिक जीवन में, रचा बसा हुआ है। वर्षा का पानी जो हमें मिल रहा है वो हमारी भावी पीढ़ियों के लिए है, ये हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। 

3) कुछ दिन पहले एक बहुत ही interesting और बहुत ही emotional event हुआ, जिससे भारत-जॉर्जिया मैत्री को नई मजबूती मिली। भारत और जॉर्जिया के साझे इतिहास के इस अनूठे पक्ष को संजोए रखने के लिए मैं आज गोवा के लोगों को हृदय से धन्यवाद देना चाहूँगा । #गोवा कई महान आध्यात्मिक धरोहरों की भूमि रही है। 

4) ऐसे ही एक और काम कि चर्चा आज करना चाहूँगा । ये काम हो रहा है तमिलनाडु के नीलगिरी में । वहाँ राधिका शास्त्री जी ने AmbuRx (एम्बुरेक्स) Project की शुरुआत की है। 

5) एक ओर banana fibre से products बनाये जा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ केले के आटे से डोसा और गुलाब जामुन जैसे स्वादिष्ट व्यंजन भी बन रहे हैं। 

6) ऐसे उदाहरण जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा बन जाते हैं। जब आपका परिवार मन की बातें कर रहा हो तो आप इन्हें भी अपनी गप-शप का हिस्सा बनाइये। समय निकलकर बच्चों के साथ ऐसे प्रयासों को देखने भी जाइए और मेरे साथ NamoApp या MyGov पर साझा करेंगे तो मुझे और अच्छा लगेगा। 

7) आपने अंग्रेजी की एक कहावत सुनी होगी – “To Learn is to Grow” यानि सीखना ही आगे बढ़ना है । जब हम कुछ नया सीखते हैं, तो हमारे लिए प्रगति के नए-नए रास्ते खुद-ब-खुद खुल जाते हैं। 

8) हमारे आदिवासी समुदाय में, बेर बहुत लोकप्रिय रहा है । आदिवासी समुदायोँ के लोग हमेशा से बेर की खेती करते रहे हैं । लेकिन #COVID19 महामारी के बाद इसकी खेती विशेष रूप से बढ़ती जा रही है।

9) साथियो, मुझे उत्तरप्रदेश के लखीमपुर_खीरी में किए गए एक प्रयास के बारे में भी पता चला है। वहाँ महिलाओं को केले के बेकार तनों से fibre बनाने की training देने का काम शुरू किया गया। Waste में से best करने का मार्ग। 

10) जब हम technology की चर्चा कर रहे हैं तो मैं एक और interesting विषय की चर्चा करना चाहता हूँ । आपने हाल-फिलहाल में पढ़ा होगा, देखा होगा कि IIT Madras के alumni द्वारा स्थापित एक start-up ने एक 3D printed house बनाया है। 

11) Light House Projects में Modern Technology और Innovative तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है । इससे constructions का time कम हो जाता है। साथ ही, जो घर बनते हैं वो अधिक टिकाऊ, किफायती और आरामदायक होते हैं। 

12) आज देश में ये प्रयास हो रहा है कि ये project Incubation Centres की तरह काम करें । मैं इन बातों को खास तौर पर अपने युवाओं के लिए साझा कर रहा हूँ ताकि हमारे युवा राष्ट्रहित में technology के नए-नए क्षेत्रों की ओर प्रोत्साहित हो सकें। 

13) साथियो, हमारे एक साथी के द्वारा किया जा रहा technology का उपयोग भी आपको अचंभित कर देगा । ये साथी हैं ओडिशा के संबलपुर जिले के एक गाँव में रहने वाले श्रीमान् ईसाक मुंडा जी। साथियो, में आपको साई प्रनीथ जी के प्रयासों के बारे में बताना चाहता हूँ । साई प्रनीथ जी, एक Software Engineer हैं, आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। 

14) सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि 15 अगस्त को ज्यादा-से-ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएँ, इसके लिए एक website भी बनाई गई है – https://rashtragaan.in 

15) अमृत महोत्सव किसी सरकार का कार्यक्रम नहीं, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं, यह कोटि-कोटि भारतवासियों का कार्यक्रम है।

16) कल, यानि, 26 जुलाई को कारगिल दिवस  भी है। इस बार ये गौरवशाली दिवस भी ‘अमृत महोत्सव’ के बीच में मनाया जाएगा। मैं चाहूँगा कि आप कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरुर पढ़ें, कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें। 

17) टोक्यो ओलंपिक की दो दिन पहले की कुछ अद्भुत तस्वीरें, कुछ यादगार पल, अब भी मेरी आँखों के सामने हैं, इसलिए, इस बार मन कीबात की शुरुआत उन्ही पलों से करते हैं। आइए मिलकर अपने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दें, उनका हौसला बढ़ाएँ। Social Media पर Olympics खिलाड़ियों के support के लिए हमारा #VictoryPunchCampaign अब शुरू हो चुका है। 










संबंधित समाचार