प्रधानमंत्री मोदी: रांची के राजभवन में 1971 के युद्ध में इस्तेमाल लड़ाकू विमान का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रांची के राजभवन में मिग-211 लड़ाकू विमान का अनावरण किया। इसका इस्तेमाल 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में किया गया था। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 November 2023, 1:16 PM IST
google-preferred

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रांची के राजभवन में मिग-211 लड़ाकू विमान का अनावरण किया। इसका इस्तेमाल 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में किया गया था।

इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे।

राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजभवन में मिकोयान गुरेविच (मिग-211) लड़ाकू विमान का अनावरण किया, जिसे 1964 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था और बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया था।’’

प्रधानमंत्री ने राजभवन में राज्यपाल के परिजनों से भी मुलाकात की।

राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, आज राजभवन में मेरे परिवार से मिलने के लिए मैं हमारे सबसे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत आभारी हूं। उन्होंने मेरे परिवार, विशेष रूप से मेरे पोते-पोतियां पर जो प्यार और स्नेह दिखाया, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।’’

उन्होंने लड़ाकू विमान और प्रधानमंत्री की अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले दिन में, मोदी ने खूंटी जिले में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का दौरा किया और उनकी जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनकी जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Published : 
  • 15 November 2023, 1:16 PM IST

Related News

No related posts found.