प्रधानमंत्री मोदी गाजा में जंग खत्म करने के लिए इजराइल पर कूटनीतिक दबाव डालें

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गाजा में जारी जंग खत्म करने के लिए इजराइल पर कूटनीतिक दबाव डालने की गुजारिश करते हुए शुक्रवार को कहा कि मुस्लिम जगत इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा पाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2023, 1:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गाजा में जारी जंग खत्म करने के लिए इजराइल पर कूटनीतिक दबाव डालने की गुजारिश करते हुए शुक्रवार को कहा कि मुस्लिम जगत इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा पाया है।

युद्ध से 21,300 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है और मानवीय संकट खड़ा हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुखारी ने एक बयान में कहा कि फलस्तीन का मसला एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है जहां 'द्विराष्ट्र सिद्धांत' के आधार पर संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के आलोक में इसका तत्काल और स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मुस्लिम जगत इस संबंध में अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाया है और उसे जो करना चाहिए, वह नहीं कर रहा है तथा यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

बुखारी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) इजराइल के प्रधानमंत्री के साथ अपने व्यक्तिगत रिश्तों के जरिये जंग खत्म करने और मसलों को हल करने के लिए कूटनीतिक दबाव डालेंगे।”

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिसमें इज़राइल-हमास संघर्ष में तत्काल मानवीय युद्धविराम के साथ-साथ सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई थी।