प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 October 2023, 10:14 AM IST
google-preferred

केवड़िया (गुजरात):  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री ने नर्मदा जिले के केवड़िया में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलायी।

मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का भी निरीक्षण किया जिसमें सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बल के मार्चिंग दलों ने भी भाग लिया।

वह बाद में एक सभा को संबोधित करेंगे और 160 करोड़ रुपये की कई विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

सरदार पटेल को समर्पित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया था। यह 182 मीटर की ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

 

Published : 
  • 31 October 2023, 10:14 AM IST

Related News

No related posts found.