नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान प्रेशर बम विस्फोट, जवान घायल

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान प्रेशर बम विस्फोट
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान प्रेशर बम विस्फोट


बीजापुर:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े तीन बजे जांगला थाना क्षेत्र में पोटेनार गांव के पास जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि पोटेनार क्षेत्र में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की इकाइयों-- डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में भेजा गया था।

अधिकारी ने बताया, 'जब सुरक्षा बल के जवान गस्त पर थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान के डीआरजी जवान सुरेश मिच्चा का पैर प्रेशर बम पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया और उनके पैर में चोटें आईं।'

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में दो-तीन नक्सली भी गोली लगने से घायल हो गए, लेकिन उनके सहयोगी उन्हें जंगल के अंदर ले जाने में कामयाब रहे।

अधिकारी ने बताया, 'घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इलाके में सुरक्षाकर्मियों का तलाशी अभियान जारी है।'

 










संबंधित समाचार