राष्ट्रपति चुनाव: सपा से समर्थन के लिए अखिलेश से मिलीं मीरा कुमार
यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार समर्थन मांगने के सिलसिले में आज लखनऊ पहुंची। यहां उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की।
लखनऊ: राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव में महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सियासत तेज हो गई है। दोनों उम्मीदवार प्रदेशों का दौरा करके समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार आज लखनऊ पहुंची।
यह भी पढ़े: अब तक कौन-कौन रहे हैं भारत के राष्ट्रपति?
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: सपा में क्रास वोटिंग की संभावना
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति चुनाव: कल लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी मीरा कुमार
मीरा कुमार सपा कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने गुलदस्ता देकर मीरा कुमार का स्वागत किया। इसके बाद मीरा कुमार और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी मीरा कुमार के साथ है। हमारी पार्टी उन्हें ही समर्थन करेगी।
यह भी पढ़े: ..तो कुछ इस तरह होती है राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ से सपा विधायक आलमबदी की हालत में सुधार
इससे पहले मीरा कुमार ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। मीरा कुमार के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहे।