

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का आज से उत्तर प्रदेश का चार दिवसीय दौरा शुरू हो चुका है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये महामहिम के दौरे से जुड़े खास कार्यक्रम
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज यानि गुरुवार से उत्तर प्रदेश के चार दिन के दौरे पर है। राष्ट्रपति इस दौरान कई कार्यक्रमों शामिल होंगे और लखनऊ के अलावा गोरखपुर और रामनगरी अयोध्या का भी दौरा करेंगे। राष्ट्रपति का दो महीने में उत्तर प्रदेश का यह दूसरा दौरा है। राष्ट्रपति का रात्रि प्रवास आज लखनऊ में ही रहेगा। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।
चार दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति लखनऊ पहुंच चुके हैं, जहां से थोड़ी देर में राजभवन पहुंचेगे। उनके काफिले को देखते हुए कई सड़कों को बंद कर दिया है। उनके काफिले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कई सड़कों को वन-वे कर दिया गया है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है।
राष्ट्रपति लखनऊ में आज यानि गुरुवार शाम को वह बाबा साहेब डॉ.भीमराव आम्बेडकर सेंट्रल यूनिवॢसटी के दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राष्ट्रपति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सात मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगे। इसके साथ ही वह समाजसेवी व इंजीनियर सोनम वांगचुक को विज्ञान में डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करेंगे। कुल 132 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे। यहां राष्ट्रपति का संबोधन शाम 5:40 बजे से होगा। इसके बाद वह 6:15 बजे राजभवन पहुंच जाएंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दौरे के दूसरे दिन यानि कल शुक्रवार को सुबह 10:50 बजे परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर में स्कूल के 75 वर्ष पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलवा भी वह कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
उत्तर प्रदेश दौरे के तीसरे दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे। यहां वह महत्वाकांक्षी आयुष यूनिवर्सिटी के शिलान्यास और गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति 28 को गोरखपुर के कार्यक्रम के बाद शाम को लखनऊ वापसी करेंगे। इसके बाद 29 अगस्त को लखनऊ के चारबाग स्टेशन से सुबह नौ बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या रवाना होंगे। अयोध्या में उनका आगमन 11.30 बजे होगा। यहां पर उनका रामलला तथा हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है। इसके बाद वह प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ वापसी करेंगे।
29 अगस्त को प्रेसिडेंशियल ट्रेन के संचालन के कारण रेलवे लखनऊ से अयोध्या तक छह घंटे सभी ट्रेनों का संचालन बंद करेगा। राष्ट्रपति सुबह नौ बजे लखनऊ से अयोध्या जाएंगे। इस दौरान कई जरूरी ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे।