राष्ट्रपति के आने से पहले ग्रामीणों का प्रदर्शन और नारेबाजी

डीएन संवाददाता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे से ठीक पहले ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम और नारेबाजी की। जाने, क्यों..

सड़क पर जमा पानी
सड़क पर जमा पानी


कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे से पहले ईश्वरीगंज जाने वाले दूसरे रास्ते पर महीनों से जमा पानी में एक बच्चे के गिर जाने से ग्रामीण तब भड़क उठे। गुस्साये ग्रामीणो ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं महिलाओं ने घर से खटिया निकालकर मुख्यमार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों के प्रर्दशन को देखकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये।

यह भी पढ़ें: महामहिम का कानपुर दौरा आज, स्वागत की जोरदार तैयारियां

 महामहिम के आने के पहले जहां हर तरफ साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ईश्वरीगंज जाने वाले दूसरे रास्ते को प्रशासन ने साफ सफ़ाई करना तो दूर उसे देखा तक नही। उस रास्ते को होकर गुजरने वाले ग्रामीण तब भड़क गए, जब उस रास्ते मे पिछले कई महीनों से जमा पानी में एक बच्चा गिर गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ईश्वरीगंज गांव में होली-दीवाली जैसा जश्न


गुस्साई महिलाओं को देख जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अधिकारियों ने हाथ जोड़कर महिलाओं से निवेदन करते हुए तत्काल सड़क की सफाई करवाने को कहा। 

यह भी पढ़ें: कानपुर: प्राथमिक विद्यालय ईश्वरीगंज कछार भी जाएंगे महामहिम

स्थानीय निवासी संपत लाल ने बताया कि इस रास्ते को प्रशासन ने छोड़ दिया जबकि इस रास्ते से भी ईश्वरीगंज गांव के लोगों का आना जाना होता है। 
उन्होंने कहा कि उन लोगों ने अधिकरियों से सड़क पर जमे गंदे पानी को हटवाने की बात कही लेकिन प्रशासन की उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं दिया। जिसके बाद आज हम लोगों ने पानी मे बच्चे के गिरने के बाद हंगामा किया तब मुख्य विकास अधिकारी ने इस सड़क की सफाई करवाने की बात कही है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि हम इसे तत्काल साफ करवा रहे हैं हो सकता है कि सफ़ाई कर्मचारियों से चूक हो गयी होगी और ये रास्ता छूट गया होगा।










संबंधित समाचार