राष्ट्रपति ने 'स्वच्छता अभियान' के लिए 5 लोगों को किया सम्मानित

डीएन ब्यूरो

कानपुर के ईश्वरीगंज गांव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 5 लोगों को सम्मानित भी किया।

स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के दौरान रामनाथ कोविंद
स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के दौरान रामनाथ कोविंद


कानपुर: ईश्वरीगंज गांव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को 'सार्वजनिक स्वच्छता' की शपथ दिलाई। साथ ही राष्ट्रपति ने स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 5 लोगों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें: कानपुर दौरे के दौरान पुराने दोस्त से भी मिलेंगे महामहिम

इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रशाद  मौर्य, सांसद देवेन्द्र सिंह, सतीश महाना, योगेन्द्र चौबे समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कानपुर: प्राथमिक विद्यालय ईश्वरीगंज कछार भी जाएंगे महामहिम

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे रामनाथ कोविंद ने कहा कि उनके मन में कानपुर की यादें आज भी तरोताजा है। उन्हें खुशी है कि कानपुर के इश्वरीगंज गांव ने स्वच्छता की जो मिसाल पेश की है वह राज्य समेत देश के अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। राष्ट्रपति ने इश्वरीगंज गांव की महिलाओं और पुरस्कार से सम्मानित लोगों को बधाई दी। वहीं इस अवसर पर रामनाथ कोविंद ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है।गंदगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है। स्वच्छ्ता सच्चे रूप में मानवता की सेवा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ईश्वरीगंज गांव में होली-दीवाली जैसा जश्न

राष्ट्रपति ने कहा कि खुले में शौच और अस्वच्छता के खिलाफ पूरे देश में लड़ाई लड़ी जा रही है, इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस लड़ाई में शामिल होकर भारत को साफ-सुथरा बनायें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति राष्ट्र का निर्माता है इसलिए हर व्यक्ति को अस्वच्छता के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में शामिल होकर स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना होगा।

31 दिसम्बर 2017 तक 78 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य- सीएम योगी

'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  उत्तर प्रदेश में हमने 31 दिसम्बर 2017 तक 78 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है और हम इसे पूरा करेंगे।










संबंधित समाचार