टिपरा मोथा के अध्यक्ष ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने त्रिपुरा के मुख्यंत्री माणिक साहा से मुलाकात कर ‘राजनीति और प्रशासन’ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टिपरा मोथा के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री साहा से मुलाकात की
टिपरा मोथा के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री साहा से मुलाकात की


अगरतला: टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने त्रिपुरा के मुख्यंत्री माणिक साहा से मुलाकात कर ‘राजनीति और प्रशासन’ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देबबर्मा ने  साहा से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौहार्दपूर्ण माहौल में विभिन्न राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर बातचीत की। देखिए, इसके क्या नतीजे सामने आते हैं।’’

ग्रेटर टिपरालैंड और कोकबोरोक भाषा के लिए रोमन लिपि पर मुख्यमंत्री से चर्चा के संबंध में पूछ जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सबकुछ मीडिया से साझा नहीं किया जा सकता, क्योंकि मेरी और मुख्यमंत्री की बैठक निजी थी।’’

हालांकि, त्रिपुरा के राजपरिवार से संबंध रखने वाले देबबर्मा ने स्पष्ट किया कि वह ‘दोफा’ (समुदाय) के विकास के लिए बोलना जारी रखेंगे, क्योंकि उन्हें समुदाय के पक्ष में बोलने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह समझ लीजिए, मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं बोलूंगा।’’

देबबर्मा ने कहा, ‘‘ग्रेटर टिपरालैंड के बारे में केंद्र से बातचीत किए तीन महीने बीत गए हैं। जबतक कुछ ठोस नहीं होता, मैं कोई बयान नहीं दूंगा।’’

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के बजट परिव्यय और इसके लिए वित्तीय संसाधन पर भी चर्चा की गई।

देबबर्मा ने दोहराया कि वह ‘बहिष्कार की राजनीति’ में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्रत्री माणिक सरकार और बिप्लब कुमार देब से भी विभिन्न मुद्दों पर मिलते रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सकारात्मक चीजों पर बात करता हूं। चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब राज्य में विकास कार्य की शुरुआत की जानी चाहिए।’’










संबंधित समाचार