राष्ट्रपति मुर्मू ने देश की आर्थिक प्रगति के लिए बैंकों को दी ये सलाह

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए बैंकों को परिसंपत्तियों का सृजन करने और जनता के धन की रक्षा करने के बीच सही संतलुन बनाना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 3:26 PM IST
google-preferred

कोलकाता: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए बैंकों को परिसंपत्तियों का सृजन करने और जनता के धन की रक्षा करने के बीच सही संतलुन बनाना चाहिए।

यहां यूको बैंक के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस संतुलन के गड़बड़ाने से समस्या खड़ी हो जाएगी जिससे विकास की प्रक्रिया बाधित हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुर्मू ने देश के 18 राज्यों में यूको बैंक की 50 शाखाओं का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘बैंकों की पहली जिम्मेदारी जनता के धन की रक्षा करना है। उनका दूसरा अहम पहलू है परिसंपत्तियों का सृजन करना। इस संतुलन को कायम रखना जरूरी है अन्यथा आर्थिक समस्या खड़ी हो जाएगी।’’

कोविड-19 के दौरान वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) ने जो भूमिका निभाई उसकी सराहना करते हुए मुर्मू ने कहा, ‘‘फिनटेक ने सामाजिक समानता लाने में मदद दी। यूपीआई देश में बुनियादी डिजिटल ढांचा बनाने में, महामारी के दौरान लेनदेन निपटाने में मददगार रहा है।’’

No related posts found.